कृष्ण लीला का भव्य आयोजन

शनि सिंह चोहान

सरोसी । विकास खंड मियागंज के कोरारी कला मे कृष्ण लीला का भव्य आयोजन किया गया। कलाकारों ने राधा कृष्ण की अद्भुत झांकी पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया। नंदोत्सव में कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे। । श्री श्यामांचल कृष्ण लीला मण्डल द्वारा कोरारी कला मे कृष्ण लीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। लीला के चतुर्थ दिन कलाकारों ने कृष्ण जन्म के उपरान्त गोकुल में नंदोत्सव मनाया। ब्यास ने सोहर व बधाई गीत प्रस्तुत किया। इसके साथ गोकुल की बालाओं ने धूमधाम से नृत्य किया। दर्शक भक्त झूमने पर मजबूर हो गये। इसीबीच कंस की बहन पूतना वध का दृश्य दिखाया। इस मौके पर समाज सेवी राधेश्याम, गुरुप्रसाद, सुरेश, इंद्रजीत, राहुल, शोभित, विजयप्रताप, अशोक दुबे, विनय, रामजी, कल्लू, कैलाश, रतीभान, रिंकू आदि सैकड़ों महिला पुरुष दर्शक मौजूद रहे।

Check Also

​मगध विश्वविधालय में छात्रों की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभाविप नेताओं पर लाठीचार्ज-प्रदेश मंत्री दीपक घायल

🔊 Listen to this बोधगया। मगध विश्वविद्यालय छात्रों के लूट के अड्डा बन चुका है …