स्थापना दिवस पर 16 को बैठक आहुत

गोपाल प्रसाद आर्य,लखीसराय

जिले के जिला अधिकारी सुनील कुमार ने एक प्रेस पत्र जारी कर कहा की आगामी 3 जुलाई को स्थापना दिवस के अवसर पर 16 जुन को जिला समाहरणालय के जिला मंत्रणा कक्ष में एक बैठक बुलाई है जिसमे कई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और पत्रकार को आंमत्रित किया गया है इस बात की जानकारी जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी के पत्रों के माध्यम से मिली है।

Check Also

​मगध विश्वविधालय में छात्रों की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभाविप नेताओं पर लाठीचार्ज-प्रदेश मंत्री दीपक घायल

🔊 Listen to this बोधगया। मगध विश्वविद्यालय छात्रों के लूट के अड्डा बन चुका है …